देश का प्रधानमंत्री
ऐसा होना चाहिए जिसके क्रिया कलापों से और उसकी छवि से देश वासियों का सीना गर्व से फ़ूल जाए उसको देखने के साथ ही अंतर्मन से आवाज आये कि
" हाँ ये है हमारा नेता , ये बदलेगा हमारे जीवन को ,
हमारा नेता धार्मिक हो , हिंदुत्व की मान्यताओं एवं स्वरुप का जीता जागता स्वरुप हो ,
जिस हिंदुत्व और धार्मिकता की अनुभूति से एक सनातनी का रोम रोम पुलकित हो सकता है ,
उसी स्वरुप का उदाहरण हमारा प्रधानमंत्री विदेश जाकर भी दे सकता हो ना की विदेश जाकर सेक्यूलरिज्म का पाठ पढ़ाए .....!!
क्या आपमें से किसी ने आज के पूर्व विदेश में भारत वर्ष के प्रधानमन्त्री का ऐसा स्वरुप देखा है ,
अरे, विदेश में रुद्राक्ष की कंठमाला और भगवा वस्त्र पहने हुए ये इंसान किसी देश का प्रधानमन्त्री है .....
या कोई सिद्ध महापुरुष ,
एक साधू और धर्म स्वरुप 'धर्मात्मा' .....????
"ॐ नमः शिवाय"
Monday, August 4, 2014
भारत के प्रधानमंत्री "मोदी"
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment