Monday, August 4, 2014

“ॐ हनुमते नमः”

.                          “ॐ हनुमते नमः”   
"दुर्गम काज जगत के जेते सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते।"

  श्री हनुमान की कृपा व स्मरण से ही आसान हो जाते हैं मुश्किल से मुश्किल काम,
                                      मंगलवार का दिन ऐसे  मंत्र से -
"हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल:। अकस्मादागतोत्पांत नाशयाशु नमोस्तुते।।"
                                    श्री हनुमान के ध्यान से जीवन मंगलमय बनाने के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है।
                              इस दिन श्रीहनुमान का ध्यान ग्रह, मन, कर्म व विचारों के दोषों को दूर कर सुख-सफलता देने वाला माना गया है। 

                              इस मन्त्र का नित्य प्रति १०८ बार जप करने से सिद्धि मिलती है -
” ॐ एं ह्रीं हनुमते रामदूताय लंका विध्वंसनपायांनीगर्भसंभूताय शकिनी डाकिनी विध्वंसनाय
किलि किलि बुवुकरेण विभीषणाय हनुमद्देवाय ॐ ह्रीं श्रीं ह्रौं ह्रां फट् स्वाहा ।”

भारत के प्रधानमंत्री "मोदी"

देश का प्रधानमंत्री
ऐसा होना चाहिए जिसके क्रिया कलापों से और उसकी छवि से देश वासियों का सीना गर्व से फ़ूल जाए उसको देखने के साथ ही अंतर्मन से आवाज आये कि
" हाँ ये है हमारा नेता , ये बदलेगा हमारे जीवन को ,
हमारा नेता धार्मिक हो , हिंदुत्व की मान्यताओं एवं स्वरुप का जीता जागता स्वरुप हो ,
जिस हिंदुत्व और धार्मिकता की अनुभूति से एक सनातनी का रोम रोम पुलकित हो सकता है ,
उसी स्वरुप का उदाहरण हमारा प्रधानमंत्री विदेश जाकर भी दे सकता हो ना की विदेश जाकर सेक्यूलरिज्म का पाठ पढ़ाए .....!!
क्या आपमें से किसी ने आज के पूर्व विदेश में भारत वर्ष के प्रधानमन्त्री का ऐसा स्वरुप देखा है ,
अरे, विदेश में रुद्राक्ष की कंठमाला और भगवा वस्त्र पहने हुए ये इंसान किसी देश का प्रधानमन्त्री है .....
या कोई सिद्ध महापुरुष ,
एक साधू और धर्म स्वरुप 'धर्मात्मा' .....????
  "ॐ नमः शिवाय"